पानीपत के समालखा खंड में पंजाबी मोहल्ला के पास दो बाइक सवार युवक महिला के गले से सोने की चेन झपट ले गए। घटना दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब की है जब महिला बाजार से घर वापस लौट रही थी। दोनों युवकों ने चेहरे छिपाने के लिए हैलमेट पहन रखे थे। घटना की सूचना पाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।
साक्षी निवासी बड़ौली ने पुलिस शिकायत में बताया कि दो दिन पहले वो अपने मायके में पावर हाउस के पीछे दुर्गा कालोनी में पिता नरेश के पास आई थी। दोपहर के समय खरीदारी को लेकर बाजार में आई थी। साढ़े 12 बजे के करीब बाजार से वापस घर जा रही थी। जैसे ही रामलीला ग्राउंड पंजाबी मोहल्ला के पास पहुंची तो पीछे से एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक आए। बगल से निकलते हुए अचानक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके गले पर हाथ मारकर सोने की चेन तोड़ ली। दोनों युवकों ने चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखे थे। उसने शोर मचाया तो आस पास के लोगों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन पकड़ने में नाकाम रहे।
पुलिस ने केस दर्ज कर की तलाश शुरू
इसके बाद सूचना चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए झपटमारों की तलाश की, पर कोई पता नहीं चल पाया। महिला के मुताबिक सोने की चेन करीब दो तोले की थी। उसने पुलिस से झपटमारों का पता लगा चेन बरामद कर वापस दिलाने के साथ साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।