35th Free Health Checkup Camp

Panipat : 35वें निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में 250 मरीजों ने कराई जांच, आजकल लोगों में रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी आम

पानीपत हरियाणा

35वां फ्री मेडिकल ज्योति कॉलोनी बरसत रोड पानीपत में श्री राधा कृष्ण गौशाला व चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन संजीव जैन के नेतृव में किया गया। जिसमें डॉ. महावीर गुप्ता, डॉ. प्रीति देशवाल, डॉ. परविंद्र ने लगभग 250 मरीजों की जांच की। कैंप में मरीजों को फ्री दवाईयां भी दी गई। लोगों में कैंप को लेकर भारी उत्साह था।

शिविर में लोगों के स्वास्थ की जांच के साथ ही उनके लिए जरूरी परामर्श दिए गए। डॉ. महावीर ने बताया कि आज कल लोगों में रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी आम है, इसलिए उनके लिए संतुलित डाइट बहुत जरुरी है। डॉ. परविंद्र ने मरीजों की आंख चैक करने के साथ-साथ उनको चश्मा नंबर भी दिए। संजीव जैन ने बताया कि आगे भी इस तरह से कैंप लगते रहेंगे। इस मौके पर संजीव जैन, राजीव जैन, वीरेंद्र शर्मा, पुनीत जैन, दिनेश खुराना, अनिल जैन, मनोज जैन, किरन, चतर सिंह आदि मौजूद रहे।