आरंभ फाउंडेशन का आठवां फाऊंडेशन डे रविवार को अपना आशियाना (जन सेवा दल) के प्रांगण में उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु प्रसादम् प्रकल्प के अंतर्गत अपना आशियाना में रह रहे लोगों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम अपना आशियाना जनसेवा दल के सदस्यों के द्वारा आरंभ फाउंडेशन के सदस्यों एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत भगवा पटका पहनाकर किया गया एंव प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ सभी ने श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा की बधाई दी। तत्पश्चात् फाउंडेशन के सदस्यों आए हुए अतिथियों और वहां रह रहे लोगों के द्वारा फाउंडेशन की वर्षगांठ पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्री राधा रानी सेवा समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक सुभाष गोयल का स्वागत पौधा देकर किया गया। साथ ही उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों दीपक गोयल एवं तन्मय गोयल का भी स्वागत फाउंडेशन द्वारा किया गया। आज इस शुभ अवसर पर ही श्री राधा रानी सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष गोयल द्वारा निरंतर पिछले 20 वर्षों से की जा रही निस्वार्थ सेवा के लिए फाउंडेशन द्वारा उन्हें गीता सम्मान से नवाजा गया। फाउंडेशन के संस्थापक मेहुल जैन, सदस्य पंकज जैन एवं जन सेवा दल के चमन गुलाटी के द्वारा सुभाष गोयल को पटका, शाल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया,
तत्पश्चात फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा उन्हें गीता सम्मान के स्वरूप में गीता भेंट की गई। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को फाउंडेशन के द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस मौके पर सुभाष गोयल, दीपक गोयल, तन्मय गोयल, चमन गुलाटी, मेहुल जैन, सार्थक सिंगला, तान्या भाटिया, पंकज जैन, लक्ष्य बंसल, खुश भाटिया, विनती गर्ग आदि मौजूद रहे।
हर वर्ष संस्था मना रही फाउंडेशन डे : मेहुल जैन
फाउंडेशन के संस्थापक मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया कि भगवान महावीर 2550 निर्वाणोत्सव अहिंसा वर्ष एंव श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर आज फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। आरंभ फाउंडेशन की स्थापना 30 जनवरी 2016 को की गई थी। हर वर्ष संस्था द्वारा फाऊंडेशन डे 30 जनवरी से पहले रविवार को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज सुभाष गोयल को गीता सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिस प्रकार गीता में कर्म की प्रधानता का उल्लेख किया गया है। गीता सम्मान भी उन्हीं लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कर्म के आधार पर सेवा के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि सुभाष गोयल पिछले 20 वर्षों से निरंतर लोगों को श्री गोवर्धन जी की यात्रा पर ले जा रहे हैं और पिछले 8 वर्षों से पानीपत वालों की धर्मशाला जो की गोवर्धन में श्री राधा रानी सेवा समिति के द्वारा बनाई गई है। वहां की व्यवस्थाएं देख रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से भी लोगों की सेवा में लगे रहते हैं, कई वर्षों से लोगों को फ्री में पथरी की दवाई देते हैं।
8 वर्षों से सेवा कार्य कर रही फाउंडेशन : तान्या भाटिया
यूथ विंग चेयरपर्सन तान्या भाटिया ने बताया कि फाउंडेशन सेवा एक प्रयास, प्रभु प्रसादम्, जीवन रक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छता अभियान प्रकल्पों के माध्यम से पिछले 8 वर्षों से सेवा के कार्य कर रही है। फाउंडेशन द्वारा कार डस्टबिन वितरण अभियान भी नियमित रूप से चल रहा है। इसके अलावा रक्तदान शिविर और पौधारोपण के आयोजन समय समय पर किये जा रहे। फाउंडेशन के द्वारा हर वर्ष मैं हूं गांधी अवॉर्ड, पौधागिरी अवार्ड, जीव दया अवार्ड एवं रक्तवीर व गीता सम्मान से विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है। फाउंडेशन हर महीने बहुत से परिवारों को मुफ्त मासिक राशन भी पहुंच रही है।