children along with parents also participated

Panipat : द सेंटेनियल स्कूल में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया क्रिसमस कार्निवल, बच्चों सहित अभिभावकों ने भी लिया भाग

पानीपत हरियाणा

द सेंटेनियल स्कूल पानीपत में 22 दिसम्बर 2023 को शहर का सबसे बड़ा क्रिसमस कार्निवल बड़े ही उत्साह से आयोजित किया गया l इस मौके पर अलग अलग तरह की रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सभी के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों ने भी भाग लिया, तत्पश्चात लक्की ड्रा भी निकाला गया। जिसमें बड़े बड़े उपहार से लेकर आईफोन भी इनाम स्वरूप मिले l

7673ba8f 83f8 4e09 ac93 02748661987d 1

इस दौरान स्कूल का प्ले एरिया सभी के लिए खुला रहा l इस अवसर पर स्नो वनडर लैंड 2.0 भी था l इसके इलावा अनेक तरह के खाने पीने के स्टाल, कई तरह के झूले व राइडस भी रहे l बगी राइड भी आकर्षण का मुख्य केंद्र था l स्कूल की मुख्यअध्यापिका डॉ. शारदा मुनि ने बताया कि यह अपने आप में पानीपत शहर में होने वाला सबसे अलग कार्निवल था। जिसमें पूरी तरह से स्नो रूम के साथ-साथ क्रिसमस का पूरा दृश्य दिखाया गया l इस मौके पर सभी ने बहुत आनंद लिया व क्रिसमस कार्निवल की बहुत तारीफ की l

6afbad49 c839 4940 a0e4 ddb6c55cd76f