Untitled design 2025 01 26T181256.337

Panipat: चुलकाना धाम में द्वादशी पर भक्तों की उमड़ी भीड़

हरियाणा पानीपत

Panipat: चुलकाना धाम में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में 26 जनवरी को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा खाटूश्याम के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों से श्रद्धालु चुलकाना धाम पहुंचे। सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए।

Screenshot 20250126 180029 Facebook

भक्तों का उत्साह चरम पर

सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचने लगे। भक्तों ने पीले झंडे लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। दिनभर “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा।

Whatsapp Channel Join

chulkana dham

मन्नतों का दरबार

भक्त यहां अपनी मन्नत मांगने और सुख-शांति की कामना करने के लिए आते हैं। कोई अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करता है, तो कोई अपने स्वास्थ्य, रोजगार, या बच्चों की भलाई के लिए मन्नत मांगता है। मान्यता है कि बाबा श्याम के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती हैं।

Screenshot 20250126 180139 Facebook

श्री श्याम मंदिर सेवा समिति और सेवादारों ने व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, पंखों और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई। रेलवे रोड और चुलकाना रोड पर भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन प्रशासन और मंदिर समिति ने व्यवस्था बनाए रखी।

अन्य खबरें