Panipat: चुलकाना धाम में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में 26 जनवरी को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा खाटूश्याम के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों से श्रद्धालु चुलकाना धाम पहुंचे। सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए।

भक्तों का उत्साह चरम पर
सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचने लगे। भक्तों ने पीले झंडे लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। दिनभर “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा।

मन्नतों का दरबार
भक्त यहां अपनी मन्नत मांगने और सुख-शांति की कामना करने के लिए आते हैं। कोई अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करता है, तो कोई अपने स्वास्थ्य, रोजगार, या बच्चों की भलाई के लिए मन्नत मांगता है। मान्यता है कि बाबा श्याम के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती हैं।

श्री श्याम मंदिर सेवा समिति और सेवादारों ने व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, पंखों और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई। रेलवे रोड और चुलकाना रोड पर भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन प्रशासन और मंदिर समिति ने व्यवस्था बनाए रखी।