G.G.S. Proud moment for public school

Panipat : जी.जी.एस. पब्लिक स्कूल के लिए गौरव का क्षण, छात्रा कनिका ने किया नाम रोशन

पानीपत हरियाणा

पानीपत के असंध रोड स्थित जीजीएस पब्लिक स्कूल के लिए ये गौरव का क्षण है। स्कूल की कक्षा पांचवीं से हमारी छात्रा कनिका ने जी.जी. एस. स्कूल का नाम रोशन किया और जीजीएस पब्लिक स्कूल की सफलता में एक और अध्याय जोड़ा। 15 से 17 दिसंबर के दौरान अंबाला में आयोजित सब जूनियर ताइक्वांडो राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपने साथ साथ अपने स्कूल, माता पिता एवं जिले का नाम ऊंचा किया।

निदेशक मनोज धमीजा और प्रिंसिपल गीता राठी ने उन्हें और ताइक्वांडो कोच नसीम अंसारी को उनके सफल प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने समर्थन और सहयोग के लिए उनके माता-पिता की भी प्रशंसा की। कोच नसीम अंसारी ने बताया कि कनिका आगामी छत्तीसगढ़ में होने वाले नेशनल ट्रायल्स के लिए भी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि उनके भीतर छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आ सके। खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन जीत की असली अहमियत को हारने वाले से बेहतर कोई नहीं जानता है। इसलिए कभी भी खेल को हार-जीत के लिए नहीं, अपितु अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए खेलना चाहिए।