हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र में बस में सवार एक युवा गार्ड का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद वे उसे एक बाइक पर बैठा कर दूसरी जगह ले गए। जहां लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे अधमरा किया। इसके बाद उसे पानीपत में दोबारा दिखने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
थर्मल चौकी पुलिस को दी शिकायत में कपिल ने बताया गांव भूराण, जिला जींद का रहने वाला है। वह पानीपत की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। 17 अक्टूबर को वह अपनी कंपनी से ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहा था। वह एक प्राइवेट बस में सवार था। जब वह गांव ऊटला बस अड्डा पहुंचा, तो तभी रुकी हुई बस में करीब 5-6 युवक चढ़ गए। उन्होंने उसे बस से नीचे उतार लिया और डंडों व मुक्को से पीटना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो वहां मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने भी उन्हें टोका, तो वे सभी उसे बाइक पर जबरदस्ती बैठा कर पानीपत की ओर ले जाने लगे।
सीमेंट फैक्ट्री के पास झोपड़ी में पीटा
रास्ते में थर्मल बाइपास स्थित सीमेंट फैक्ट्री पर पहुंचने पर उन्होंने बाइक को सड़क किनारे रोक कर नीचे उतार लिया। इसी दौरान कार सवार एक युवक और बाइक सवार दो अन्य लड़के वहां आए। सभी उसे पकड़ कर नजदीक ही एक झोपड़ी में ले गए। जहां उन्होंने उसे लाठी-डंडों से खूब पीटा। उन सभी ने जाते हुए उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वे उसे चौकीदारी करना सीखा देंगे। आइंदा वह पानीपत में दिखाई दिया तो उसे जान से मार देंगे।

