हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सिंहपुरा सिठाना से एजेंटों के माध्यम से इटली भेजे युवक का लीबिया में परिजनों से संपर्क टूट गया। युवक की बीते करीब 4 माह से परिजनों से बातचीत नहीं हुई। एजेंट भी स्पष्ट तौर पर परिवार को रास्ता नहीं दे रहे। जिसकी शिकायत पांचवीं बार लेकर परिजन लघु सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को फिर से शिकायत दी। साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर लापता युवक को खोजने की गुहार लगाई है। परिजनों ने एजेंटों पर कार्रवाई न होने से खफा होकर पुलिस के खिलाफ भी रोष प्रकट किया।
जानकारी देते हुए बीरचंद ने बातया कि वह गांव सिंहपुरा सिठाना जिला पानीपत का रहने वाला है। उन्होंने पानीपत सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी, जिस पर 3 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन पुलिस ने संबंधित मामले में कोई कार्रवाई व सुनवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि उसका छोटा बेटा राजकुमार है, जोकि 12वीं पास है। राजकुमार को विदेश भेजने के लिए उसने पवन कुमार पुत्र इंद्र राम व लेखराज पुत्र केवल राम निवासी मूनक जिला करनाल से कि थी। जिन्होंने बताया था कि राजकुमार को 15-20 दिन के अदंर भारत से इटली भेज देंगे।
आरोपियों ने कहा पहले फ्लाइट जाएगी दुबई
बीरचंद ने बताया कि आरोपी उनसे 14 लाख रुपए घर से लेकर चले गए। अगले दिन उन्होंने कहा कि आपके बेटे को विदेश भेजने की बात प्रेम कुमार निवासी जिला कैथल से कर ली। वह पक्के कागजातों के साथ इटली भेज देगा। 24 मार्च को राजकुमार अपने कपड़े व दस्तावेजों के साथ तीनों आरोपियों के कहने पर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच गया। वहां जाने पर आरोपियों ने बताया कि आपके बेटे की फ्लाइट पहले दुबई जाएगी। दुबई से सीधा इटली भेज दिया जाएगा। तीनों एजेंटों ने उसे इस बात का आश्वासन दिया। 28 मार्च को राजकुमार को दुबई भेज दिया।
पिता को है बेटे के साथ अनहोनी की आशंका
वहां जाने के बाद एजेंट ने राजकुमार को दूसरे रास्ते से ले जाने के लिए बताया। जिस पर बीरचंद ने मना करते हुए कहा कि उसने सीधे रास्ते जाने के 14 लाख रुपए दिए थे। वह अपने बेटे को डोंकी के रास्ते नहीं भेजना चाहता। 9 जून के बाद से उनकी बेटे राजकुमार से कोई संपर्क नहीं हो पाया। कुछ समय तक तो एजेंट कहते रहे कि राजकुमार बिल्कुल ठीक है। वह उनके संपर्क में है। लेकिन फिर उन्होंने जबाब देना बंद कर दिया। पिता ने आशंका भी जताई कि उपरोक्त सभी मानव तस्करी का काम भी करते हैं। उसे बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका है।