IMG 20250324 WA0011

पानीपत: 40 लाख के लेन-देन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पानीपत

पानीपत के तहसील कैंप स्थित प्रकाश नगर में रविवार दोपहर प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी रोहित राणा को पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान, आरोपी के फरार होने में मदद करने पर उसके बड़े भाई अमित राणा को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर अब वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और हथियार बरामद करने की तैयारी शुरू कर दी है।

थाना तहसील कैंप में दर्ज शिकायत के मुताबिक, प्रकाश नगर निवासी विनय, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, पर यह हमला रविवार दोपहर 3 बजे किया गया। विनय अपने छोटे भाई हर्ष के साथ बाइक पर घर लौट रहा था, तभी आरोपी रोहित राणा एक्टिवा पर सवार होकर आया और विनय की बाइक को रोककर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने विनय को जमीन पर गिराकर पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिवार वाले विनय को सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल, उसका इलाज प्रेम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Whatsapp Channel Join

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सीआईए वन प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संदीप की टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी। जब पुलिस ने रोहित राणा के घर दबिश दी, तो उसके बड़े भाई अमित राणा ने उसे पैसे देकर फरार करवा दिया। इसके बाद, पुलिस ने सोमवार को विशेष इनपुट के आधार पर अमित राणा को खोतपुरा रोड पर गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया। अमित की निशानदेही पर मुख्य आरोपी रोहित राणा को सेक्टर 13/17 स्थित हेलीपेड के पास से दबोच लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित राणा ने खुलासा किया कि उसने प्रॉपर्टी डीलर विनय को 40 लाख रुपये दिए थे, लेकिन पैसे वापस न मिलने पर दोनों के बीच 10 दिन पहले कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते उसने रविवार को विनय पर हमला कर दिया।

अन्य खबरें