Panipat में सनौली रोड स्थित शिव चौक पर शिव मंदिर(Shiv Temple) के 24वें वार्षिक उत्सव को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में हवन यज्ञ(Havan-Yagya) एवं प्रसाद(Prasad) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर मंदिर प्रधान मनोज गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर का 24वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया है और आगे भी सभी के सहयोग से मिलकर भगवान शिव का कार्यक्रम जारी रहेगा। इस दौरान मंदिर में पं. देव नारायण उपाध्याय द्वारा हवन-यज्ञ करवाया गया और उसके उपरांत श्रद्धालुओं में खीर का प्रसाद वितरित किया गया। मनोज गुप्ता ने कहा कि मंदिर समिति सदस्यों द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हुए कांवड़ियों की सेवा की जाती है।

वहीं मनोज गुप्ता ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली रथ यात्रा में मंदिर समिति के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और अन्य लोगों से भी हनुमानजी का रथ खींचने का आह्वान किया जा रहा हैं। कार्यक्रम को लेकर मंदिर को पूरी तरह से लाईटों एवं फूलों से सजाया गया। महिलाओं की मंडली द्वारा भगवान शिव के भजन गाए गए। इस मौके पर प्रधान मनोज गुप्ता, विनोद सैनी, संजय ठाकुर, पं. देवनारायण उपाध्याय, विशाल मलिक, गुलशन सलूजा, प्रिंस, हरीश भाटिया, सुभाष गर्ग आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
