Panipat में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी के साथ मिलकर गरीबों का निवाला छीनने वाले तीन डिपो होल्डरों पर थाना शहर में मामला दर्ज करवाया गया है। विभाग के अधिकारियो के साथ मिलकर 20 लाख के गेंहू, बाजरा व तेल गबन करने के बड़े आरोप लगे हैं। डीएफएससी आदित्य कौशिक ने ये आरोप लगाए है।

डीएफएससी आदित्य कौशिक ने बताया कि मुख्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जांच में आरोप सिद्ध हुए है और अब थाना शहर में शिकायत दर्ज करवाई गई है। दोषी अधिकारियो पर भी कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी को बक्शा नहीं जाएगा। आदित्य कौशिक ने बताया कि अनिल ममता व एक अन्य डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

वहीं विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी व प्रोग्राम सर्जन भारती की मिलीभगत इसमें मिली हे। उनकी भी शिकायत दर्ज की गईं है। पानीपत डीएफएससी आदित्य कौशिक ने देर रात्रि सिटी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। वह इस पूरे मामले को लेकर राजवीर सिंह इस्पेक्टर सिटी थाना इंचार्ज का कहना है कि हमें डीएफएससी आदित्य कोशिश ने लिखित शिकायत दी है। जिसमें 20 लाख के गबन का मामला है विभाग के अधिकारी व डिपो होल्डरो की इसमें मिली भगत है। इस पूरे मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।