6 accused of the gang who looted the bank's Mitra branch

Bank Mitra branch में लूट करने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को रिमांड अवधी पूरी होने पर भेजा जेल

पानीपत

सीआईए थ्री पुलिस(CIA Three Police) टीम ने बलजीत नगर(Baljit Nagar) स्थित पीएनबी बैंक(PNB Bank) की मित्र शाखा(Bank Mitra branch) में गन प्वाइंट पर लूट करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त 1 पोलो कार, 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा रौंद, बर्फ तोड़ने वाले 4 सुए व लूटी गई 40 हजार की नगदी में से बचे 25 हजार रूपये, छीनी गई 1 होंडा कार व बाइक बरामद की।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बीते शुक्रवार को सुबह बलजीत नगर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की मित्र शाखा से हथियार के बल पर 40 हजार रूपये लूटने वाले सरगना समेत 6 आरोपियों को रविवार देर शाम सीआईए थ्री पुलिस ने सोनीपत के जुआ गांव से गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान प्रशांत निवासी पुरखास, अजय निवासी कारद हाल शेखपुरा, साहिल निवासी पुगथला, प्रिंस निवासी जुआ, मोहित निवासी कुंडली सोनीपत व केशव निवासी घूप सिंह नगर पानीपत के रूप में हुई थी। गहनता से पूछताछ करने के लिए सोमवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी प्रशांत, केशव, साहिल व अजय ने वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद करीब 2 महिने पहले भिवानी के लोहारू से गजानंद पुत्र मंगतराम निवासी लोहारू से 40 हजार रूपयें में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने असला सप्लायर आरोपी गजानंद को मंगलवार देर शाम भिवानी के लौहारू से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।

Whatsapp Channel Join

3 अन्य वारदातों को दिया अंजाम

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से उक्त वारदात के अतिरिक्त वाहन लूट की 3 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों ने 5 जून को सोनीपत के थाना गन्नौर क्षेत्र में एक युवक से गन प्वाइंट पर एचएफ डिलक्स बाइक छीनी। वारदात बारे गन्नौर थाना में अभियोग दर्ज है। 6 जून को पानीपत थाना सदर क्षेत्र में आईओसीएल के कर्मचारी से गन प्वाइंट पर एक होंडा कार छीनी और 16 जून को थाना चांदनी बाग क्षेत्र में गन प्वाइंट पर एक युवक से प्लेटिना बाइक छीनी थी। पानीपत की उक्त दोनों वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है।

आरोपियों से ये हुआ बरामद

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 पोलो कार, 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा रौंद, बर्फ तोड़ने वाले 4 सुए, 25 हजार रूपये, छीनी गई होंडा कार व 1 बाइक बरामद कर वीरवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

घटना की जानकारी

थाना चांदनी बाग में हरिश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने बलजीत नगर में पंजाब नैशनल बैंक कि मित्र शाखा खोली हुई है। शाखा में विकास पुत्र तुकनारायण को भी काम पर रखा है। 14 जून को विकास ब्रांच में बैठा था और वह साथ लगते भाई के मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। तभी अचान पड़ोसी नन्हे ने आकर बताया कि ब्रांच में 4 नकाबपोश लड़के हथियारों सहित लूट करने के लिए घुस गए है। वह भाई प्रदीप के साथ ब्रांच में पहुंचा तो देखा नकाबपोश बदमाशों ने नौकर विकास को डराकर कुर्सी पर बैठा रखा था और सारा पैसा बैग में डाल रखा था।

बदमाशों के हाथ में बर्फ तोड़ने वाले सुए भी थे। दोनों भाइयों ने बदमाशों का विरोध किया तो एक बदमाश ने प्रदीप के हाथ पर सुआ मार दिया। भीड़ को इक्कठी होते देख आरोपी अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर पैसों से भरा बैग लेकर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता हरिश ने पुलिस की दी शिकायत में शुरूआत में लूट की राशि करीब 4लाख रूपये बताई थी। उसने बाद में दौबारा से सामान की जांच की तो ज्यादातर राशि शाखा में ही मिलने पर लूट की राशि 40 हजार रूपये बताई थी।

अन्य खबरें