Panipat शहर में एक महिला को गर्भधारण के छह माह बाद अचानक बहुत खून बहने से मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि खून बहने के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसके परिवार ने उसे तत्काल नजदीकी नर्सिंग होम में दाखिल करवाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं परिवार ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की और पैसे जमा करवाने के बाद भी सर्जरी में देरी हुई। सर्जरी के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के पति गुरमीत सिंह ने बताया कि वह विष्णु कॉलोनी में रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं। उनकी 38 वर्षीय पत्नी जसविंद्र कौर छह महीने की गर्भवती थी। एक दिन उन्हें अचानक रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत नर्सिंग होम ले जाया गया। परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने सही समय पर उपचार नहीं किया।

उनके परिवार ने डॉक्टरों से अस्पताल बदलने की बात कही, लेकिन डॉक्टरों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। फिर भी पैसे जमा कराए गए और सर्जरी के लिए तैयारी की गई, लेकिन सर्जरी के दौरान महिला की मौत हो गई, गर्भवती महिला दो बच्चों की मां थीं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।


