Panipat: सीआईए वन पुलिस टीम ने माडल टाउन में गोल मार्केट के पास बच्चे से मोबाइल फोन छीनने वाले दो स्नैचर को विराट नगर में नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शुभम निवासी किशनपुरा हाल आरके पुरम कॉलोनी व आशीष निवासी चंदौली हाल आरके पुरम कॉलोनी के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर बाइक पर सवार होकर मोबाइल स्नैच करने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। वारदात में प्रयुक्त स्पलेंडर बाइक आरोपी आशीष ने करीब डेढ़ महीना पहले भिवानी से चोरी करने की बारे स्वीकारी। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि स्नैच किया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त चोरीशुदा बाइक दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद कर चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
3 अक्तूबर को दिया था वारदात को अंजाम
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम को शुक्रवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर विराट नगर में नहर पुल के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान शुभम पुत्र रामकुमार निवासी किशनपुरा हाल आरके. पुरम कॉलोनी व आशीष पुत्र जसबीर निवासी चंदौली हाल आरके. पुरम कॉलोनी के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 3 अक्तूबर को माडल टाउन में गोल मार्केट के पास गुब्बारे बेचने वाले के पास खड़े एक बच्चे के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। मोबाइल स्नैचिंग की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में भूपेंद्र निवासी निमधान रामसेन मध्यप्रदेश हाल मॉडल टाउन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
बाइक पर सवार होकर आए थे युवक
थाना मॉडल टाउन में भूपेंद्र पुत्र रेशम निवासी निमधाना रामसेन मध्यप्रदेश हाल माडल टाउन पानीपत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गुब्बारे बेचने का काम करता है। 3 अक्तूबर को शाम करीब 7 बजे वह मॉडल टाउन में गोल मार्केट के पास गुब्बारे बेच रहा था और 12 वर्षीय बेटा सूरज पास खड़ा होकर मोबाइल फोन देख रहा था। तभी दो अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और बेटे के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। थाना माडल टाउन में भूपेंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।