Panipat

Panipat: गोदाम में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व एलईडी बरामद

पानीपत

Panipat: थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने मोतीराम कॉलोनी में गोदाम से लैपटॉप व एलईडी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को नूरवाला अड्डा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नीरज व विकास निवासी गीता कॉलोनी व शुभम निवासी देशराज कॉलोनी के रूप में हुई।

तहसील कैंप प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक नूरवाला अड्डा पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहें है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान शुभम पुत्र अखिलेश निवासी देशराज कॉलोनी व नीरज पुत्र जयभगवान व विकास पुत्र सेठपाल निवासी गीता कॉलोनी के रूप में बताई।

23 अक्तूबर को दिया था वारदात को अंजाम

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 23 अक्तूबर की रात मोतीरात कॉलोनी में एक गोदाम से एक लैपटॉप व एक एलईडी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में हरिश पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्रीन पार्क तहसील कैंप की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

थाना तहसील कैंप में हरिश पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्रीन पार्क तहसील कैंप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मोतीराम कॉलोनी नूरवाला में उसका आरके इंटरप्राइजेज के नाम से बैग का गोदाम है। गोदाम में एक लैपटॉप व एक एलईडी लगा रखी थी। 24 अक्तूबर को सुबह गोदाम पर जाकर देखा लैपटॉप व एलईडी नही मिले। अज्ञात चोर रात के समय उक्त सामान चोरी कर ले गए। थाना तहसील कैप में हरिश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

तीनों नशा करने के आदी

सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा लैपटॉप व एलईडी धमीजा कालोनी में गोदाम के पीछे झाड़ियों से बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा लैपटॉप व एलईडी बरामद कर पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *