Panipat

Panipat: हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफास, पड़ोसी ने दिया था वारदात को अंजाम

पानीपत

Panipat: सीआईए वन पुलिस टीम ने निंबरी गांव में प्रवीन 23 की हुई हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफास कर शुक्रवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल निवासी निंबरी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने मार्गदर्शन में सीआईए वन पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए शुक्रवार को अनिल निवासी निंबरी को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी अनिल ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया 27 सितम्बर की रात वह प्रवीन व गांव निवासी धर्मबीर उनके घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। रात करीब 1 बजे शराब खत्म होने पर धर्मबीर अपने घर चला गया और वह दोनों भी गली में नीचे आ गए थे। गली में प्रवीन उसके साथ और शराब पीने की जिद करने लगा और घर के अंदर आ गया। उसके काफी समझाने पर प्रवीन नही माना तो उसने पानी की मोटर के पास पड़ी इंटरलाकिंग ईट उठाकर प्रवीन के सिर पर मारी दी।

ईट लगते ही प्रवीन नीचे गिर गया और सिर से काफी खुन बहने लगा। उसने चेक किया तो प्रवीन की मौत हो चुकी थी। पुलिस पकड़ से बचने के लिए उसने कुछ देर बाद प्रवीन के शव को उठा उनके घर के बाहर डाल दिया और अपने घर आकर सो गया था। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त ईट बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी अनिल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह है मामला

थाना चादंनी बाग में अंकित पुत्र रामकेश निवासी निंबरी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह दो भाई व एक बहन है। 27 सितम्बर को भाई प्रवीन 23 देर रात 10 बजे तक उसके फोन से किसी आशु नाम के लड़के से बात कर रहा था। उसके बाद प्रवीन फोन लेकर बाहर चला गया। सुबह चार बजे उसकी चाची मुकेश पत्नी पवन गली में निकली तो भाई प्रवीन घर के सामने पड़ा हुआ था। उसने भाई को देखा तो उसके सिर में चोट लगी हुई थी और गली में खून पड़ा था। वह भाई को बचाने के लिए जगबीर, धर्मसिंह व सुनील के साथ नागरिक अस्पताल लेकर गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात आरोपी ने उसके भाई के सिर पर चोट मारकर हत्या की है। अंकित की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान व धरपकड़ में जुट गई थी।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *