Panipat के गांव काबड़ी में 7 घंटे के बच्चे की संदिग्ध हत्या एवं गैर इरादतन हत्या का मामला सामने आया है। घर में पैदा हुए बच्चे को उसका पिता(Father) गोद में उठाकर अस्पताल(Hospital) ले जा रहा था। घर के बाहर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिन्हें बच्चे के पिता ने रोका, तो आरोपियों ने उस पर ही हमला(Attack) कर दिया।
इस दौरान एक आरोपी ने पिता की कमर पर जोरदार लात मारी, जिससे बच्चा गोद से उछल कर काफी दूर जमीन पर जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। वहीं, इस बारे में पुराना औद्योगिक थाना के अतिरिक्त प्रभारी SI बलवान का कहना है कि घटना की जांच जारी है, अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीन कुमार ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है। उसकी दो साल पहले दिल्ली की रहने वाली रहिशा उर्फ सीमा के साथ लव मैरिज हुई थी।
शादी के बाद दोनों पानीपत के काबड़ी गांव में रह रहे है। उसकी पत्नी को पहली डिलीवरी 28 अप्रैल की दोपहर को घर पर हुई थी। शाम के समय करीब साढ़े 7 बजे वह बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल दिखाने के लिए जा रहा था। जब वह घर से बाहर निकला, तो देखा कि वहां उसके दोस्त कालू के साथ छोटू निवासी गोपाल कॉलोनी झगड़ा कर रहा था। जिसे उसने ऐसा करने से रोका।
आरोपियों को रोका, तो उसी पर किया हमला
आरोपी ने अपने दोस्तों संग मिलकर कालू के अलावा उससे भी मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ा। इसी बीच एक आरोपी ने उसकी कमर पर जोरदार लात मारी। जिससे वह संतुलन खो बैठा और उसकी गोद से बच्चा उछल कर काफी आगे जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। अपने बच्चे को लेकर वह सिविल अस्पताल पहुंचा।