fire

Panipat : पैसों के झगड़े में दर्दनाक साजिश, पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, परिवार के चार लोग फरार

हरियाणा CRIME पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के नौल्था गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां महज 1500 रुपये के लेनदेन के विवाद में एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी युवक के चाचा के परिवार के सदस्य हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

घर में घुसकर मारपीट, पेट्रोल फेंककर आग लगाने की कोशिश
रविवार शाम करीब 8 बजे धर्मेंद्र (22) अपने घर पर मौजूद था। तभी चाचा बलवान, चाची सुनीता, चचेरा भाई कर्ण और अंशु घर में घुस आए। उन्होंने बिना कुछ कहे मारपीट शुरू कर दी। धर्मेंद्र के बार-बार बकाया मजदूरी मांगने से नाराज होकर आरोपियों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी। अचानक कर्ण ने हाथ में पेट्रोल से भरी पॉलीथिन निकाली और धर्मेंद्र पर फेंक दी। पेट्रोल से गीला होते ही उसमें आग लगा दी गई।

WhatsApp Image 2025 01 13 at 11.22.49 AM

चीख-पुकार सुनकर मां ने बचाई जान
आग की लपटों में घिरे धर्मेंद्र की चीख सुनकर उसकी मां चांदी मौके पर पहुंची। मां ने किसी तरह आग बुझाई और परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। गंभीर रूप से झुलसे धर्मेंद्र को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

Whatsapp Channel Join

बकाया मजदूरी बना जानलेवा विवाद
धर्मेंद्र ने बताया कि कुछ महीने पहले वह चाचा बलवान के पोल्ट्री फार्म में काम करता था। वहां की 1500 रुपये मजदूरी बाकी थी, जिसे मांगने पर चाचा के बेटे कर्ण से उसका कई बार झगड़ा हो चुका था। आरोपियों ने उसे गोली मारने की भी धमकी दी थी। फिलहाल आरोपी परिवार वारदात के बाद से फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अन्य खबरें