हरियाणा में हर रोज एक्सीडेट की घटना सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला Panipat के समालखा में जीटी रोड स्थित नेशनल हाईवे 44 से भी सामने आया है। जहां पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक ट्रक चालक को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना के बाद आरोपी चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान बंटी बघेल के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था। जो कि ट्रक लेकर करनाल जा रहा था। पुलिस को दी शिकायत में धर्मेंद्र ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बंटी समालखा से गुजरते हुए गांव झट्टीपुर के पास जीटी रोड पर पहुंचा और ट्रक का टायर फट गया। ट्रक रोककर बंटी ने जैसे ही चेतावनी चिन्ह लगाने के लिए नीचे कदम रखा, तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी की जांच शुरू कर दी है।