Gohana

Gohana में फैक्ट्री मालिक का अपहरण कर लूट, नगदी और जेवर लेकर बदमाश फरार

सोनीपत

Gohana में बदमाशों के बढ़ते हौसले के बीच एक और बड़ा अपराध सामने आया है। गोहाना के लक्ष्मी नगर निवासी कुलदीप, जो एक फैक्ट्री मालिक हैं, का अपहरण कर हथियार के बल पर उनसे मारपीट, लूट और जबरन बैंक ट्रांसफर करवाने की घटना हुई। यह घटना गोहाना के जींद रोड पर हुई, जहां कुलदीप अपनी फैक्ट्री से घर लौट रहे थे।

रात करीब 8 बजे, जब कुलदीप अपनी AURA कार में खंदराई गांव स्थित अपनी कंपनी “जय श्री श्याम ट्रेडिंग” से घर लौट रहे थे, तब उनकी कार कॉलेज मोड़ के पास अचानक बंद हो गई। उसी समय एक बाइक पर तीन युवक आए और उनकी कार को घेर लिया। उनमें से एक युवक, जिसका नाम प्रिंस बताया जा रहा है, और उसके साथियों ने कुलदीप पर पिस्तौल तान दी और उन्हें जबरन कार की पिछली सीट पर डाल दिया। बदमाशों ने कुलदीप की आंखों पर पट्टी बांध दी और उनसे मारपीट की।

Screenshot 563

जबरन खाते में पैसे किए ट्रांसफर

इस दौरान बदमाशों ने कुलदीप के फोन का पासवर्ड लेकर एक लाख 49 हजार 500 रुपए उनके खाते से ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा, उन्होंने कुलदीप के हाथ में पहना 9 तोले का चांदी का कड़ा, गले की साढ़े चार तोले की चांदी की चेन, 4500 रुपए नकद और उनके दोनों मोबाइल फोन भी लूट लिए।

इसके बाद बदमाशों ने उन्हें महम रोड पर रात को लगभग साढ़े 11 बजे कार से नीचे फेंक दिया और कार, जिसमें एक गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था, लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने कुलदीप को 5 लाख रुपए और देने की धमकी भी दी। गोहाना सिटी थाना में कुलदीप ने घटना की शिकायत दी, जिसके आधार पर ASI अनिल कुमार ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 140(3), 309(4), 308(5) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *