Panipat (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन(All Haryana Power Corporation Worker Union) संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सब यूनिट समालखा, बिहोली, बापौली और सब यूनिट छाजपुर के सभी कर्मचारियों ने(employees submitted a memorandum) शुक्रवार को राज्य कमेटी के आह्वान पर गेट मीटिंग करते हुए उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से बिजली निगमों के चारों प्रबंधक के नाम ज्ञापन(four managers of the power corporation) सौंपा।
प्रदर्शन को राज्य प्रेस सचिव सोमपाल रावल व विनोद कुमार राज्य कमेटी सदस्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली निगमों में लंबे समय से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, चिरायु कार्ड बनाने के लिए जो कच्चे कर्मचारियों के वेतन से 1500 रुपए की कटौती की गई। अब तक उनके चिरायु कार्ड़ नहीं बनाए गए जल्द से जल्द चिरायु कार्ड बनाने, 4 सालों से कच्चे कर्मचारियों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, कम से कम 30% वेतन की बढ़ोतरी करने बारे, कच्चे कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने की मांग को आज जोर शोर से गेट मीटिंग के माध्यम से उठाया गया।

आज की गेट मीटिंग के माध्यम से हरियाणा सरकार और निगम मैनेजमेंट को चेताया गया कि अगर जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हरियाणा के अंदर जल्द ही बिजली कर्मचारी भी सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा।

जिसमें 22 जुलाई को जिला पानीपत पर प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों की नाराजगी आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा सरकार को देखने को मिलेगी।आज की इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिटों के प्रधान और मंच का संचालन सब यूनिटों के सचिवों ने किया। इस दौरान यूनिट प्रधान कपिल रावल, सचिव जोगिंद्र, अमित, राजेश छौक्कर, कपूरचंद, प्रवीण छौक्कर, सुरेन्द्र, विकास मलिक, प्रदीप, बलराज, विपिन, रोबिन, नरेश, बलविन्द्र, रेनु आदि नेताओं ने संबोधित किया।