Arya Samaj Virjannad Bhawan Khail Bazar

Panipat : बलराज एलावाधी सर्वसम्मति से बने Arya Samaj विरजान्नद भवन खैल बाजार Pradhan

पानीपत

Panipat के आर्य समाज(Arya Samaj) विरजान्नद भवन खैल बाजार पानीपत में रविवार को चुनाव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी हरचरण दास अरोड़ा(Election Officer Harcharan Das Arora) की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से निष्पक्ष रूप से आर्य बलराज एलावाधी(Balraj Elawadhi) को प्रधान(Pradhan) के लिए चुना गया और उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। वहीं आर्य बलराज एलावाधी को फूलमाला से सम्मानित किया गया।

Arya Samaj Virjannad Bhawan Khail Bazar - 2

इस मौके पर पूर्व कार्यकर्ता प्रधान आत्मप्रकाश आर्य, सुनील बत्तरा, राजेश आर्य, अशोक वर्मा, हरीश वर्मा, राजीव आर्य, प्रमोद आर्य, विनोद अरोड़ा, महेंद्र ढींगड़ा, मिश्रसेन एलावाधी, राजेश आहूजा, अमरीश आर्य, कमलेश लीखा, स्वराज आर्य सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें