2025 Dussehra festival

Panipat में 2025 दशहरा उत्सव को लेकर बड़ा सस्पेंस, जगह और आयोजन के लिए बनी नई रणनीति

हरियाणा पानीपत

Panipat की दशहरा कमेटी सनौली रोड की जनरल बैठक आज हुडा सेक्टर 25 स्थित रघुनाथ धाम में आयोजित की गई, जहां आगामी दशहरा उत्सव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में 2024 के उत्सव की सफलता पर चर्चा की गई और साथ ही भविष्य में संभावित खामियों पर मंथन किया गया।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 7.47.29 PM 2

2025 के लिए दशहरा उत्सव का नया प्लान!
बैठक में एक बड़ा खुलासा हुआ जब प्रधान रमेश माटा ने बताया कि जिमखाना के सामने स्थित ग्राउंड अब दशहरा उत्सव के लिए उपलब्ध नहीं है। अब नए स्थान की तलाश शुरू की गई है। एक 9 सदस्यीय उपसमिति का गठन किया गया है, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर दशहरा उत्सव के लिए स्टेडियम की मांग करेगी।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 7.47.28 PM

हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी में भी तगड़ी योजनाएं
इसके अलावा, 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के लिए एक विशाल शोभायात्रा की योजना बनाई गई है, जिसमें पानीपत शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर उत्साही संस्थाओं से सहयोग की अपील की गई।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 01 12 at 7.47.29 PM 1

रविवार को आयोजित बैठक में क्या हुआ खास?
बैठक की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा के पाठ से हुई, और इसके बाद पुरूषोत्तम शर्मा, सूरज दुरेजा, देवेन्द्र रेवड़ी सहित कई प्रमुख सदस्य ने आगामी दशहरा उत्सव के बारे में अपने विचार रखे। प्रधान रमेश माटा ने इस साल के दशहरा उत्सव की सफलता पर धन्यवाद दिया और सभी को नववर्ष, लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

अन्य खबरें