कोर्ट केस में समझौते को लेकर इसराना में युवक पर हमला: गंडासी से की गई वारदात

Panipat कोर्ट केस में समझौते को लेकर युवक पर हमला: गंडासी से की गई वारदात

पानीपत

Panipat के इसराना में सोमवार शाम एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसमें एक युवक को गंडासी से हमला किया गया। यह हमला कोर्ट में चल रहे एक मारपीट के मामले को लेकर हुआ था, जिसमें समझौते को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ।

घटना नौल्था गांव के पास स्थित बस अड्डे पर हुई। घायल युवक, वीरेंद्र सिंह, जो खेती-बाड़ी का काम करता है, ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम के समय वह खेतों में घूमने गया था। इसी दौरान उसके रिश्ते में भाई, अंकित, ने उसे धमकी देते हुए कहा कि जो कोर्ट में 50-2021 के तहत मारपीट का मामला चल रहा है, उसमें समझौता कर ले, नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।

वीरेंद्र ने जब समझौते के लिए मना किया, तो बात बढ़ गई और गाली-गलौज शुरू हो गई। वीरेंद्र ने अपनी सुरक्षा के लिए घर की ओर रवाना होने का निर्णय लिया। लेकिन जब वह बस अड्डे पर पहुंचा, तो अंकित ने मोटरसाइकिल पर आकर उसका रास्ता रोक लिया और उसके हाथ में गंडासी थी। अंकित ने गंडासी से वीरेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Whatsapp Channel Join

घायल युवक को परिजनों ने पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद, इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से बयान लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Read More News…..