BJP District President welcomed the Budget 2024-25

BJP जिला अध्यक्ष ने किया Budget 2024-25 का स्वागत, बोलें 2047 से पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर होगा साबित

पानीपत बड़ी ख़बर

Panipat : भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट(BJP District President Dushyant Bhatt) ने केंद्रीय बजट 2024-25 का स्वागत(welcomed the Union Budget 2024-25) करते हुए कहा कि यह बजट भारत को 2047 से पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने(India a developed nation before 2047) की राह में मील का पत्थर(prove to be a milestone) साबित होगा और रोजगार सृजन की उम्मीद को पूरा करेगा।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह(Rest House of Public Works Department) में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोजगार जीवन का आधार है और बढ़ती जनसंख्या के वर्तमान दौर में सभी लोगों को रोजगार देना एक बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे समय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार और विकास को बढ़ावा देने वाला बजट पेश कर एक सराहनीय कार्य किया है। बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1,48,000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है और स्वरोजगार के लिए युवाओं को मिलने वाले ऋण की सीमा को 10 से बढ़कर 20 लाख रुपए कर दिया है। यही नहीं सरकार ने किसान कल्याण के लिए भी इस बजट में 25,000 करोड रुपए की बढ़ोतरी की है। बजट में सरकार ने गरीबी और बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लिया है।

BJP District President welcomed the Budget 2024-25 - 2

स्वरोजगार और उद्यमिता तथा एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस बार घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है, इसी के दृष्टिगत सरकार ने बजट के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा देकर श्रम और अर्थव्यवस्था की रोजगार की नई मांग और आपूर्ति के बीच सही तालमेल बिठाने का प्रयास किया है। यही नहीं इस विशाल देश में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने और पूरी पारदर्शिता तथा सुशासन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है, ताकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेताओं के विकसित राष्ट्र के सपने को साकार किया जा सके।

BJP District President welcomed the Budget 2024-25 - 3

अन्य खबरें