पेरिस पैरालिंपिक 2024 भारत के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक रहा। भारत ने इस प्रतियोगिता में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मेडल जीते, जो अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मेडल जीतकर देश लौटे इन खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखु के Navdeep सिंह के साथ खास बातचीत की। नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता। ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन नियम तोड़ने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया, जिसके चलते नवदीप को गोल्ड मिला। पिछली बार नवदीप चौथे स्थान पर रहे थे।
पीएम मोदी का नवदीप को खास सम्मान
मुलाकात के दौरान नवदीप ने प्रधानमंत्री मोदी को कैप पहनाने की इच्छा जाहिर की। पीएम मोदी ने नवदीप की इस इच्छा को पूरा करते हुए उनके सामने जमीन पर बैठ गए, जिससे नवदीप उन्हें कैप पहना सके। इसके बाद पीएम मोदी ने नवदीप के थ्रोइंग आर्म पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
पीएम मोदी और नवदीप की हंसी-मजाक
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने नवदीप के एग्रेसिव जश्न को लेकर भी मजाक में कहा कि, “अपना वीडियो देखा, सब लोग डरते हैं।” इस पर नवदीप हंस पड़े और बोले, “जोश-जोश में ऐसा हो गया।” पीएम ने नवदीप से कहा, “देखो लग रहा है न तुम मुझसे बड़े हो।” इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।