BJP leader Manmohan Bhadana

BJP नेता Manmohan Bhadana ने चुलकाना धाम पर टेका माथा, हल्केवासियों की सुख-शांति के लिए की कामना

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) बीजेपी के वरिष्ठ नेता Manmohan Bhadana ने चुलकाना श्री श्याम बाबा धाम पर पहुंचकर सभी हल्कावासियों व प्रदेश वासियों की सुख शांति के लिए माथा टेका। भडाना ने कहा कि मैं किस्मत वाला हूं जो मुझे चुलकाना धाम की पावन धरती पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। चुलकाना धाम पहुंचने पर श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल ने मनमोहन भडाना का फूल मालाओं से स्वागत किया।

WhatsApp Image 2024 08 05 at 6.05.00 PM 1

इस अवसर पर मनमोहन भडाना ने कहा इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। इस मंदिर को चुलकाना धाम के नाम से जाना जाता है। इसे कलयुग के सर्वोत्तम स्थानों में गिना जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे लोगों में धार्मिक भावनाएं पैदा होती हैं।

दूर-दूर तक प्रसिद्ध चुलकाना धाम

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 08 05 at 6.05.00 PM

चुलकाना धाम के पुजारी ने भडाना को बताया कि चुलकाना धाम दूर दूर तक प्रसिद्ध हो गया है। श्याम बाबा के दर्शन के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भक्त आते हैं। यहां एकादशी और द्वादशी पर मेला भी लगता है। श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल ने बताया कि हर रविवार,एकादशी व द्वादशी को श्याम बाबा के दर्शन करने लिए दूर दराज से लाखों यहां आते हैं।

WhatsApp Image 2024 08 05 at 6.05.01 PM

मनमोहन भडाना ने कहा कि संसार में ईश्वर से बड़ी और कोई शक्ति नहीं हो सकती, क्योंकि ईश्वर के नाम में ऐसी शक्ति है कि उनके नाम का सिमरन जो श्रद्धालु भक्त एक बार कर लेता है,भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं।

अन्य खबरें