पानीपत

Panipat में 2 चचेरे भाइयों की मौत, पुलिस पर टार्चर के आरोप, पढ़िए पूरा मामला

पानीपत

Breaking News: पानीपत में दो चचेरे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों भाइयों की मौत जहर के कारण हुई है। मृतकों की पहचान कैफ 19 और सावेज 20 वर्षीय के रूप में हुई है, जो कि पानीपत की धामीचा कॉलोनी के रहने वाले थे। मृतक कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक लड़की और उसके चार दोस्तों पर आरोप लगा रहा है।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 12.44.38 PM e1731309425588

कैफ ने वीडियो में बताया कि 8 नवंबर को दोनों भाई इंसार बाजार स्थित सैलरगंज गेट के पास मोमोज खाने गए थे, जहां लड़की और उसके दोस्तों ने उसे और उसके भाई को थप्पड़ मारे थे, जिसके बाद उनकी हाथापाई हुई।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 1.30.39 PM

इसके बाद लड़की ने उनके खिलाफ पुलिस में झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया। कैफ ने पुलिस पर भी आरोप लगाए, कहकर कि पुलिस ने बिना जांच किए लड़की के पक्ष में कार्रवाई की और उनसे मारपीट की।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 1.27.31 PM 4

कैफ ने कहा कि एक पुलिस अफसर ने उन्हें दूसरे कमरे में ले जाकर लड़की के पैर पकड़वाए और माफी मंगवाई। उसने आरोप लगाया कि लड़की ने उन्हें चोरी का आरोप भी लगाया, जबकि उसके पर्स से 5400 रुपये और सभी दस्तावेज गायब मिले थे।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 1.27.31 PM 1

कैफ ने यह भी दावा किया कि लड़की ने पुलिस थाने में उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। कैफ ने बताया कि शनिवार को उसने सावेज को घर लाया, जो खुदकुशी करने की बात कर रहा था। उसे समझाकर सुलाने के बाद, दोनों युवक सुबह अनाज मंडी गए और वहां से जहर खा लिया। दोनों की मौत के बाद इस मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 1.27.31 PM 3

वहीं परिजनों ने भी आरोप लगाते हुए बताया है कि थाने में दोनों भाइयों को टॉर्चर किया गया। लड़की ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की, और इसके बाद उसने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। साथ ही, महिला ने ज्वेलरी और पैसे लेने की बात भी की।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 1.37.16 PM 1

इस तनाव के कारण दोनों भाइयों ने पानीपत के देवीलाल पार्क में जाकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने महिला पर मानसिक उत्पीड़न और टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 1.37.16 PM

अन्य खबरें