Panipat के इसराना में तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। 12 दिन तक चले इलाज के बाद भैंस की जान नहीं बच सकी। भैंस के मालिक संदीप कुमार ने इसराना थाना पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
संदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 अक्टूबर को उनके पिता लहरी सिंह अपनी भैंसों को चराने के लिए भादौड़-जाट रोड पर स्थित अपने खेतों में गए हुए थे। लौटते समय, एक तेज रफ्तार कैंटर अचानक सामने से आया और सीधे भैंस को टक्कर मार दी, जिससे भैंस का पेट फट गया और दाहिनी साइड चोटें आईं।
हादसे के बाद भैंस को तुरंत पशु चिकित्सा सर्जन के पास ले जाया गया, जहां 12 दिन तक उसका इलाज चला, लेकिन गंभीर चोटों के चलते 30 अक्टूबर की सुबह भैंस की मौत हो गई। पुलिस ने संदीप के ब्यान पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।