Delhi Public School, Panipat City

Delhi Public School पानीपत सिटी में आयोजित मैंगो मैनिया पार्टी में बच्चों ने खूब किया एन्जॉय

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : दिल्ली पब्लिक स्कूल(Delhi Public School) पानीपत सिटी(Panipat City) में बुधवार को मैंगो सीजन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बता दें कि प्री नर्सरी से पांचवी तक के कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मैंगो मैनिया पार्टी(Mango Mania party) आयोजित हुई।

इस अवसर पर सभी बच्चे पार्टी के लिए बहुत खुश एवं उत्साहित(Children enjoyed a lot) दिखाई दिए। वहीं बच्चे आम के पेड़ और आम की पोशाक पहन कर आए थे। इस पार्टी में छात्रों ने आम के बारे में अपनी समझ और ज्ञान को व्यक्त करते हुए अनेक कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए।

Delhi Public School, Panipat City - 2

कार्यक्रम को अधिक मनोरंजक बनाने हेतु उनके लिए एक पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों को आम, फ्रूटी और आइसक्रीम दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया(Principal Rohini Dahiya) ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंगो डे मनाने का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए ताजे फल खाने के लिए प्रेरित करना है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें