Panipat में शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता लापता हो गई है। नेहा ने पिछले महीने राहुल से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन अब वह घर छोड़कर चली गई है। राहुल ने अपनी पत्नी के लापता होने के पीछे अपने सास-ससुर की साजिश बताई है। उन्होंने कहा कि वह हमारी शादी से खुश नहीं थी और हमें कई बार धमका चुके थे।
पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि वह आरके पुरम का रहने वाला है और 5 सितंबर को नेहा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। लड़की के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे, और नेहा उनके साथ नहीं रहना चाहती थी। 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे के आसपास नेहा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकल गई।
वे दोनों एक कंपनी में काम करते हैं और चार साल से एक-दूसरे को जानते हैं। नेहा प्रेग्नेंट भी है । उन्होंने कहा कि शादी के बाद से दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे, लेकिन नेहा के परिवार के लगातार धमकाने के कारण वह परेशान रहने लगी थी। हाल ही में, नेहा के भांजे ने उसे बताया था कि परिवार किसी की मौत के कारण गांव लौट गया है, जिससे वह और अधिक चिंतित हो गई और यहां से चली गई। नेहा के घर वाले उससे न तो बात करने दे रहे हैं और न ही बता रहे है कि वह कहां पर है। पुलिस ने राहुल के ब्यान पर केस दर्ज कर लिया है और नेहा की जांच में जुट गई है।