Panipat Breaking : हरियाणा के पानीपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश कादियान को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऑफिसर के खिलाफ पीएमवाई लोन के लिए पैसे मांगने व लोन देने में देरी करने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर निकाय मंत्री ने ऑफिस र को सस्पेंड कर दिया है।
निकाय मंत्री सुभाष सुधा का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम में दलालों के खिलाफ शिकायत दीजिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।