Panipat नगर निगम के चुनाव 9 मार्च को संपन्न हो गए। शहर के सभी 29 वार्डों के लिए कुल 52.6% मतदान हुआ है, जो पिछले दो चुनावों की तुलना में कम है। साल 2018 के मुकाबले यह 10% और 2013 के मुकाबले 17% कम है।
इस बार निगम के कुल 4,11,038 वोटर्स थे, जिनमें से केवल 2,14,565 वोटर्स ने मतदान किया। इसका मतलब है कि करीब 48% लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे।
मतगणना की तारीख और सुरक्षा उपाय
12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। मतगणना आर्य कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में बने हॉल में होगी। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है। SP लोकेंद्र सिंह के अनुसार, स्ट्रॉन्ग रूम पर दो लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, जिसमें पहली लेयर में HAP के जवान और दूसरी में जिला पुलिस तैनात रहेगी।
ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के सभी कोनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इसके अलावा, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी DSP शहर राजबीर सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई है, जबकि थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल उनकी सहायता करेंगे।
गश्त और सुरक्षा के विशेष निर्देश
स्ट्रॉन्ग रूम स्थल के आसपास के क्षेत्र में विशेष गश्त के निर्देश भी दिए गए हैं।