Panipat

Panipat नहर में मिला नवजात का शव , पहचान छिपाने के इरादे से फेंका

पानीपत

Panipat से गुजर रही दिल्ली पैरलल नहर में एक नवजात शिशु का शव मिला। यह शव लड़के का बताया जा रहा है जिसका जन्म करीब 24 घंटे पहले ही हुआ है। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद 8 मरला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात शिशु का शव फेंकने वाले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नहर से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त की शाम करीब 6 बजे जब वह दिल्ली पैरलल नहर के पास से गुजर रहा था, तो उसने नहर में बहते हुए नवजात शिशु के शव को देखा। उसने किसी तरह शव को बहार निकाला और नहर के किनारे रखा। शव देखने में एक नवजात लड़के का लग रहा था। जोकि देखने में महज एक दिन पहले ही जन्मा होगा। व्यक्ति ने बताया कि किसी अज्ञात ने बच्चे की असल पैदाइश छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर आगामाी कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरेें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *