बरसात और बाढ़ के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, चपेट में मिले 3 मरीज़

पानीपत

यमुनानगर के बाद अब पानीपत में भी डेंगू के केस सामने आए हैं। पिछले 10 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से शहरों के प्लॉट और खेतों में पानी जमा है। पानीपत में एक ही दिन में डेंगू के 2 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पानीपत के डिप्टी सिविल सर्जन सुनील सलूजा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बुखार के 15 मरीज मिले हैं तो वही चर्म रोग के भी कई मरीज पाए गए हैं।

फॉगिंग के दिए कड़े निर्देश

पानी के जमा होने से डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला पंचायती राज विभाग को गांव नोहरा और खुखराना में नए मरीज मिलने पर फॉगिंग करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है। अब स्वास्थ्य विभाग दोनों गांव के लोगों की स्वास्थ्य की जांच करेंगे और सलाई तैयार की जाएगी और सैंपल की जांच सिविल अस्पताल में होगी।

Whatsapp Channel Join

बुखार होने पर तुरंत करवाएं जांच

सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन सुनील सलूजा ने लोगो से भी सावधानियां बरतने की अपील की है उन्होंने कहा कि आपने आसपास क्षेत्रों में पानी एकत्रित न होने दें और किसी भी तरह का बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच करवाएं और आरएमपी डॉक्टर के पास जाने से बचे उन्होंने पूरे जिले में एंटी लारवा एक्टिविटी चलाई जा रही है