Panipat शहर के सुखदेव नगर में युवक को पड़ोसी ने अपने साथियों संग मिलकर खूब पीटा। बीच-बचाव करने आए युवक के परिजनों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, उन पर भी हमला(Attack) करते हुए आरोपियों ने मारपीट की। स्थानीय निवासियों ने बचाव करने की बजाय वीडियो बनाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अंकित मिगलानी ने बताया कि वह सुखेदव नगर का रहने वाला है। 1 जून की रात करीब पौने 9 बजे उसके पड़ोसी रवीश ने पार्किंग के नाम से उससे झगड़ा शुरू किया। घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए उसे घर से बाहर बुलाया। बाहर आते ही उससे गाली-गलौज की। शिकायत में अंकित मिगलानी ने बताया कि आरोपी फोन कर अपने दोस्तों को वहां बुला लिया। कुछ ही देर में वहां 4 गाड़ियों में सवार होकर करीब 8 युवक आ गए। जिन में दो गाड़ियों के नंबर HR13T0001 (फॉर्च्यूनर) व HR06BB0003(कीया) थी।
जिन्होंने वहां आते ही उसके समेत उसके पिता कृष्ण मिगलानी, मां प्रवीण, पत्नी भावना, बहनों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी।उन्हें ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगे। बहनों को बदनीयती से हाथ लगाया। इसके बाद सभी आरोपी युवकों ने उसे धमकी दी कि वह रवीश की सभी बातें मान लिया करें, नहीं तो वे उसे जान से मार देंगे। धमकी देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।