हरियाणा के Panipat जिले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने BJP नेता नीतिसेन भाटिया के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर में एंटी नारकोटिक्स के एक मामले से जुड़ी हुई थी। साथ ही, ईडी ने पांवटा साहिब में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी दबिश दी। छापेमारी की सूचना मिलने पर राजनेताओं में हड़कंप मच गया।
मॉडल टाऊन में छापेमारी
सुबह करीब आठ बजे, सीआरपीएफ के जवान मॉडल टाऊन स्थित आवास नंबर 48 के बाहर तैनात हुए। छापेमारी के दौरान न तो किसी को अंदर आने दिया गया और न ही बाहर जाने। ईडी टीम के पास पैसे गिनने वाली दो मशीनें थीं। सूत्रों के अनुसार, ईडी कर्मियों ने अलमारी को खुलवाने के लिए एक कारीगार को भी बुलाया।
फार्मा कंपनी और जमीन खरीदने का मामला
यह छापेमारी नीतिसेन भाटिया के हिमाचल प्रदेश स्थित फार्मा कंपनी से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में की गई थी। अधिकारियों को शक है कि इस कंपनी से अवैध दवा बिक्री के रूपयों का इस्तेमाल भाटिया परिवार ने जमीन खरीदने में किया है। इसी आशंका के तहत, ईडी टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की।
नीरज भाटिया की गिरफ्तारी और आगामी चुनाव
साथ ही, यह भी जानकारी मिल रही है कि अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जम्मू टीम ने भाजपा नेता नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया मेयर पद के दावेदार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के बाद से राजनीति में हलचल मच गई है।
ईडी की इस छापेमारी के बाद अब मामले की और तहकीकात की जा रही है।