Panipat news rohita rewari

Panipat में चुनावी रंजिश: निर्दलीय उम्मीदवार की जनसभा कर रहे मां-बेटे से मारपीट, कांग्रेस समर्थकों पर आरोप

पानीपत राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के Panipat में चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है, जिसमें एक गुट ने निर्दलीय उम्मीदवार रोहिता रेवड़ी की जनसभा की तैयारी कर रहे मां-बेटे से मारपीट की। पीड़ित मां-बेटे अपने घर के बाहर शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रोहिता रेवड़ी की जनसभा की तैयारी कर रहे थे, जब कांग्रेस समर्थक वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।

जान से मारने की धमकी

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने कहा कि यहां केवल कांग्रेस का कार्यक्रम होगा, किसी अन्य का नहीं। घटना के बाद रोहिता रेवड़ी अपने पति सुरेंद्र रेवड़ी और समर्थकों के साथ चांदनीबाग थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

Whatsapp Channel Join

बीच-बचाव में आई मां को भी पीटा

पीड़ित अजय गहलोत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के बाहर निर्दलीय उम्मीदवार रोहिता रेवड़ी की जनसभा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान कॉलोनी के अरूण, सतीश चौहान, विक्की, राजेश, विनोद, बोग्गा, सुमित, युवराज और संतोष समेत अन्य लोग वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।

अजय की मां कुसुम देवी जब बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। चांदनीबाग थाना पुलिस ने अजय गहलोत की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें