Panipat की स्वयंसेवी संस्था “नई राह” शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस संस्था ने “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत गोहाना पुल के नीचे बिजली विभाग के परिसर में लगभग 100 फलदार पेड़ लगाकर एक “नैनो जंगल 17” तैयार किया है। इसमें जामुन, अनार, आम, अमरूद और इमली के पेड़ शामिल हैं।
नई राह संस्था के डॉ. हेमा रमन और डॉ. राजरमन ने बताया कि उन्होंने अब तक 16 नैनो जंगल तैयार किए हैं और लगभग 37,000 पेड़ लगाए हैं। इस साल उनका लक्ष्य 20,000 से अधिक पेड़ लगाने का है। संस्था के प्रेसिडेंट हर्ष नागपाल ने कहा कि इस साल वे 2 और नैनो जंगल बनाने की योजना बना रहे हैं। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अब तक 15,000 पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर एसडीओ कुलदीप पूनिया, राकेश और बिजली विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे और इस पर्यावरण संरक्षण अभियान की सराहना की।