(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश से आए कुछ अज्ञात लोगों ने रिपुसर गांव के किसानों के खेतों पर कब्जा कर लिया। आरोपी कब्जा करने के लिए खेतों में जेसीबी लेकर पहुंचे। आरोपी लाठी, डंडों और हथियारों के बल पर अतिक्रमण करने किसानों की जमीन पर पहुंचे। प्रो.विधु रावल ने किसानों की शिकायत सुनकर कहा कि जिले की सारी जमीन समालखा वासियों की है। किसी को भी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
तुरंत प्रशासनिक कार्यवाही करने के दिए आदेश
आरोपियो के खिलाफ रिसपुर गाँव के सरपंच, पूर्व सरपंच और अन्य किसानों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो.विधु रावल तथा सांसद संजय भाटिया के भाई हरीश भाटिया, जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया और जिला पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई।
जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने समालखा उपमंडल न्यायधीश और बापौली तहसीलदार को फोन करके तुरंत प्रशासनिक कार्यवाही करने का आदेश दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तरप्रदेश के जिले शामली के डीएम से भी सम्पर्क किया।
अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश
मामले का संज्ञान लेते हुए पानीपत जिला पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने डीएसपी समालखा को तुरंत मौके पर जाकर अवैध कब्जा करने आए लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता प्रो. विधु रावल ने कहा कि प्रत्येक इंच जमीन समालखा वासियों की है। जिस पर किसी को भी अवैध कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन से ठोस कार्यवाही करने की मांग की और इस संबंध में लापरवाही करने वाले पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारीयों को सख्त सजा देने का भी आह्वाहन किया ।