परिवार ने नैनीताल जाने से मना किया, राष्ट्रीय खिलाड़ी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत

पानीपत बड़ी ख़बर

पानीपत के गांव महराणा निवासी ताइक्वांडों के राष्ट्रीय खिलाड़ी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय पुष्पेंद्र ने दोस्तों के साथ नैनीताल जाने की योजना बनाई थी, लेकिन परिजनों के मना करने पर खिलाड़ी आहत हो गया। इसके बाद तैश में आकर घर से बाइक उठाकर चला गया और ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पिता ने की बेटे की हर ख्वाहिश पूरी

पानीपत के गांव महराणा का रहने वाला 21 वर्षीय पुष्पेंद्र बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। पिता ने बेटे की हर ख्वाहिश पूरी की थी। कुछ दिन पहले ही पिता ने बेटे को नई आई-20 कार भी खरीद कर दी थी। पुष्पेंद्र दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Whatsapp Channel Join

प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया की पुष्पेंद्र नैनीताल जाने के लिए कह रहा था। लेकिन उसकी मम्मी पापा ने मना कर दिया तो अचानक बाइक उठाकर घर से चल पड़ा। इसके बाद उनके पास हादसे की सूचना पुलिस द्वारा दी गई। मौके पर जाकर देखा तो पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी। प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र के पिता आर्मी से रिटायर्ड है जो उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते थे और बड़े ही साधारण व्यक्ति हैं।

तैश में आकर की जीवनलीला समाप्त

3c7d5a11 b84f 4cbe 9134 7f98bfb0016a

आज के आधुनिक और डिजिटल युग में बच्चे अपनी सहनशीलता खोते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पानीपत के गांव मेहराणा से सामने आया। जहां परिवार द्वारा ह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा रहे बेटे को रोकने पर तैश में आकर बेटे ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

खेल में राष्ट्रीय स्तर पर मेडलिस्ट रह चुका पुष्पेंद्र

हम बात कर रहे हैं पानीपत जिले के गांव मेहराणा के रहने वाले करीब 21 वर्षीय पुष्पेंद्र नाम बल्कि जो अपने दोस्तों के साथ ताल घूमने जाना चाहता था। लेकिन परिवार ने मना कर दिया तो पुष्पेंद्र ने आत्महत्या कर ली। चचेरे भाई और मेहराणा गांव के सरपंच प्रवीण नांदल ने जानकारी देते हुए बताया की पोस्ट पुष्पेंद्र बहुत ही अच्छा लड़का था और साथ ही एक अच्छा खिलाड़ी भी था। जो राष्ट्रीय स्तर पर मेडलिस्ट रह चुका है और अब इंटरनेशनल लेवल की तैयारी कर रहा था।