Panipat में एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल एक किसान के साथ ठग ने बैंक मैनेजर बनकर 6 लाख 72 हजार रूपए की ठगी कर ली। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों को मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में दलेल सिंह नामक किसान ने बताया कि वह खोतपुरा गांव का निवासी है। 13 नवंबर के दिन उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि हमारे बैंक में आपके तीन खाते हैं, जोकि जल्द ही बंद होने वाले हैं।
जिसके बाद आरोपी ने कहा कि अगर आप खाता दोबारा चालू करना चाहते है तो हम आपको पास एक ओटीपी भेजेंगे। उस ओटीपी को आप मुझे बता देना। ठग की बातों में आकर मैंने उसे ओटीपी भेज दिया। इसके बाद इसके खाते से 6 लाख 72 हजार रूपए निकाल लिए गए। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसके पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दलेल सिंह की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।