समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : गीता परिवार(Geeta Parivar) पानीपत हरियाणा के तत्वाधान में आज पाइट संस्कृति स्कूल(Piet Sanskriti School) हुडा पानीपत सेक्टर 11-12 में प्रोमिला माहेश्वरी(Promila Maheshwari) ने स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग सोपान(Yoga Sopan) एवं एकाग्रत स्मरण शक्ति मार्गदर्शन प्रोग्राम(Concentration Memory Guidance Program) के तहत विभिन्न कार्यक्रम करवाए।
इस अवसर पर बच्चे योग सूर्य नमस्कार, प्रज्ञा संवर्धन, ध्यान एकाग्रता के साथ सभी तरह से मार्गदर्शन किया गया। यह सब सीखाने के लिए महाराष्ट्र से मध्यांचल प्रमुख प्रोमिला माहेश्वरी एवं उनके साथ अर्जुन युवा मंच के सदस्य श्रीधर पधारे और बड़ी कुशलता से पाईट विद्यालय के छात्रों को सब कुछ सीखाया। शिविर के कारण बच्चों में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। सभी विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम से बहुत मोटिवेशन मिला।
इस अवसर पर गीता परिवार के उत्तरांचल की प्रमुख आदरणीय मीनाक्षी गुप्ता, पाइट विद्यालय के प्रिंसिपल एवं सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे। सभी ने गीता परिवार द्वारा कराया गया, प्रोग्राम को सराहा। गीता परिवार के मध्यांचल की प्रमुख प्रोमिला माहेश्वरी का हार्दिक अभिनंदन किया तथा उनका धन्यवाद किया।