panipat

Panipat में दिल दहला देने वाला हादसा, बड़े भाई के हाथों हुई छोटे भाई की मौत

पानीपत

Panipat शहर के न्यू रमेश नगर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। खेलते-खेलते 7 वर्षीय बड़े भाई के हाथ से उसके 5 वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गई। दरअसल मंगलवार शाम को दोनों बच्चें घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते बड़े भाई ने ऑटो स्टार्ट कर दी और छोटा भाई उसके आगे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सामने वाला पड़ोसी ऑटो चलाता है। पड़ोसी ने अपना ऑटो घर के सामने खड़ा किया और चाबी उसमें ही छोड़ दी। खेलते-खेलते बड़े भाई देव ने चाबी को ऑन कर दिया, गियर में खड़ा होने की वजह से ऑटो स्टार्ट हो गया और चल पड़ा। जिससे अगले पहिए के आगे खेल रहे वंश को टक्कर लग गई। टक्कर के बाद वंश का सिर स्लेप पर जा लगा और वह अचेत हो गया। परिवार ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। गम्भीर चोट आने की वजह से वंश को चंडीगढ़ पीजीआई के लिए लेकर जोने लगे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अन्य खबरें..