दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बांटे गए हेलमेट, 20 हजार हेलमेट वितरित करने का लक्ष्य

पानीपत

( सिटी तहलका के लिए समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट )

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में शशिकान्त इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हाईवे पुलिस के सहयोग से बिहोली रोड़ करहंस, ज़ौरासी चौक पर जरूरतमंद बाइक सवारों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट दिए गए।

ट्रस्ट के चेयरमैन शशिकांत कौशिक ने बताते हुए कहा कि पानीपत ज़िले में लगभग 20 हजार हेलमेट बांटने का लक्ष्य है ताकि कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के ना चले।

Whatsapp Channel Join

प्रमुख समाजसेवी शशिकांत बोले…

प्रमुख समाजसेवी शशिकांत ने कहा कि हेलमेट पहनने से मस्तिष्क की गंभीर चोट और मृत्यु का खतरा कम हो जाता है क्योंकि गिरने या टक्कर के दौरान, चोट लग सकती है।

वहीं हेलमेट पहनने से सिर और मस्तिष्क के बजाय चोट का सामना हेलमेट से होता है और इससे मनुष्य को कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन ऐसे में हेलमेट पहनने जितना महत्वपूर्ण है उससे भी ज्यादा जरुरी है सही हेलमेट पहनना।

हेलमेट आपको अनहोनी दुर्घटना से बचा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।