Narnaul

Panipat में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बच्ची को कुचला, मौत

पानीपत

Panipat के इसराना गांव कैथ में अज्ञात कार चालक ने एक बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने पिता के साथ राशन का सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी, जैसे ही वह रोड क्रॉस करने लगे तो एक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। साइड लगने पर कार का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया। पिता ने अपनी बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे पी.जी.आई. खानपुर भेजा गया। इलाज को दौरान डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात कार चालक की तालाश में जुटी है।

अन्य खबरें..