Four friends from Sonipat died

Panipat एलिवेटेड पुल पर भयानक हादसा: चार दोस्तों की मौत, 5वां घायल, मृतकों में 2 चचेरे भाई

पानीपत

हरियाणा के Panipat में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात करीब 12 बजे एलिवेटेड पुल पर एक ट्रक ने ब्रेजा कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सोनीपत के चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में सोनीपत के कुंडली गांव के रोहित, नितिन, अक्षय और जाटी गांव के राहुल की मौत हो गई, जबकि जाटी गांव का सौरव गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में रोहित और नितिन चचेरे भाई थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

कार में लगी आग, हादसे की सूचना परिजनों को सुबह मिली

परिजनों को हादसे की खबर शनिवार सुबह 5 बजे मिली, जिसके बाद वे सिविल अस्पताल पहुंचे। हादसे के दौरान ब्रेजा कार जल गई थी। पुलिस ने तीन मृतकों के शव सिविल अस्पताल में और चौथे का शव निजी अस्पताल में रखवाया है, जबकि घायल सौरव का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अन्य खबरें