Humana People to People India organised

Humana People to People India ने किया जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों ने street play कर दी बाल श्रम की जानकारी

पानीपत

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून के उपलक्ष में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया(Humana People to People India)एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट द्वारा वधावाराम कॉलोनी के सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक(street play) का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अवनीत कौर, नेशनल प्रोग्राम मैनेजर सूर्य प्रकाश वर्मा, डीसीपीयू जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य शिवकुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट सुमन लता उपस्थित रहें। साथ ही वार्ड पूर्व पार्षद अनिल बजाज, डीसीपीयू से ज्योति, समाजसेवी उमन पाल, विधालय शिक्षक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, बाल अधिकार सुरक्षा समिति के सभी सदस्य, अभिभावक, संभावना स्कूल के बच्चे, शिक्षक सभी उपस्थित रहे।

Humana People to People India organised - 2

कार्यक्रम के दौरान बस्ता मारडी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बाल श्रम निषेध दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों द्वारा बाल श्रम निषेध विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों ने बाल श्रम से संबंधित बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, दुकानों, फैक्ट्रियों एवं घरों पर हो रहे बाल श्रम के बारे में बताया। बच्चों, संस्था एवं समुदाय के लोगों ने बाल श्रम निषेध जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया।

Whatsapp Channel Join

बच्चों को स्कूल भेजें अभिभावक : अवनीत कौर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवनीत कौर ने बताया कि संस्था द्वारा बच्चों के लिए काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है एवं उन्होंने बाल श्रम निषेध दिवस के ऊपर संदेश दिया कि सभी अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजे। वहीं निधि गुप्ता ने बाल श्रम निषेध कानून के विषय में बताया एवं डीसीपीयू के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उन्होंने बाल श्रम मुक्त क्षेत्र मुहिम में हिस्सा लिया।

Humana People to People India organised - 3

बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जा रहा जोड़ा

हुमाना के नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर सूर्य वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। प्रोजेक्ट हेड बस्ता मारडी ने बताया कि किस तरह बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से डाक्यूमेंट्स एवं अन्य चीजों में मदद के माध्यम से जोड़ा जाता है। इसके अलावा फैक्ट्री में लेबर के सुविधाओं के ऊपर भी काम किया जा रहा है, शौचालय का निर्माण पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं। जिसके अंतर्गत हजारों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है और अभी भी यह प्रयास जारी है।

Humana People to People India organised - 4

बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम जारी

संस्था से सुधा झा ने बताया कि बचपन को बचाने और लोगों के बीच जागरूकता के लिए हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है, ये दिन दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। ऐडवोकेट सुमन लता ने बताया कि बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। संभावना स्कूल के प्रमुख राकेश राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत में बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम में प्रयास जारी है। ज्योतिष कुमार ने सभी का धन्यवाद किया संस्था से जुड़ने के बाद लोगों में बाल श्रम को रोकने को लेकर बहुत जागरूकता आई है।

अन्य खबरें