ccghcghg

SD Vidya Mandir, हुडा में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

पानीपत

15 अगस्त 2024 को SD Vidya Mandir हुडा में भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सतीश चंद्रा, सचिव तुलसी सिंगला, और विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया और तिरंगे झंडे को सलामी दी।

ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों के समूह ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। सावन माह के उपलक्ष्य में, विद्यालय की छात्रा ऋदम ने भगवान शंकर के गीत ‘नमो नमो हे शंकरा’, हाम्या ने ‘एक राधा एक मीरा’, जपनूर सिंह ने ‘मधुबन में राधिका नाची रे’, और कैश्विन चुघ ने ‘मेरे ढोलना’ गीत प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने सभागार में देशभक्ति और धार्मिक माहौल को जीवंत कर दिया।

देशभक्ति कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी

Whatsapp Channel Join

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बच्चों के लिए विशेष देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छोटे बच्चों ने तिरंगे के रंग के हैंड बैंड बनाए और लंच बॉक्स में तिरंगे रंग के खाद्य पदार्थ लाए। तिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर जोरदार डांस किया।

WhatsApp Image 2024 08 16 at 7.06.23 PM

प्रधानाचार्या की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के अंत में, प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि हमें अपने देश के वीरों का सम्मान दिल से करना चाहिए, क्योंकि उनकी बदौलत ही हम आज स्वतंत्र और सुखमय जीवन जी रहे हैं।

अन्य खबरें