समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) पानीपत सिटी में मंगलवार को अलंकरण समारोह(Investiture ceremony) का भव्य आयोजन(organized) किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया(Principal Rohini Dahiya), कॉर्डिनेटर आभा विशाद एवं पूनम नेगी, शिक्षक गण तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम(Cultural Program) प्रस्तुत किए गए। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गान तथा नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। अलंकरण समारोह के अंतर्गत दिव्य प्रभात को हेड ब्वॉय, वंशिका हुड्डा को हेड गर्ल, रॉकी को हेड ब्वॉय हॉस्टल, मानसी को हेड ब्वॉय गर्ल हॉस्टल, यशस को जूनियर हेड ब्वॉय तथा लिशा को जूनियर हेड गर्ल की उपाधि से विभूषित किया गया।
इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स कैप्टन, चारों सदनों के हाउस कैप्टन, सांस्कृतिक सचिव, अनुशासन अध्यक्ष, शैक्षणिक प्रमुख, विद्यार्थी परिषद एवं प्रीफैक्टोरियल बॉडी के विभिन्न पदों का उत्तरदायित्व सौंपा गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
विद्यार्थियों को दिलवाई कर्त्तव्यों की शपथ
उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मिले ये अवसर विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व, अनुशासन, आत्मविश्वास और अपने कर्तव्य को निभाने आदि गुणों का विकास करने में सहायक है। ये अवसर विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का शुभ अवसर प्रदान करते हैं।